तुलसी विवाह पर बनने जा रहा है गजकेसरी योग, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन

हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को तुलसी विवाह का त्योहार मनाया जाता है. 

इस बार तुलसी विवाह 24 नवंबर, शुक्रवार को मनाया जाएगा. इस दिन माता तुलसी और भगवान शालिग्राम का विवाह करवाया जाता है. 

इस बार तुलसी विवाह बेहद खास माना जा रहा है क्योंकि इस दिन तुलसी विवाह के दिन गजकेसरी योग बनने जा रहा है. 

ज्योतिष शास्त्र में गजकेसरी योग बेहद खास माना जाता है. दरअसल, चंद्रमा 24 नवंबर को मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं और 26 नवंबर तक वहीं विराजमान रहेंगे. 

जिसके कारण चंद्रमा और गुरु की युति होने जा रही है, जिससे तुलसी विवाह पर गजकेसरी योग का निर्माण होगा.  

तो आइए जानते हैं कि तुलसी विवाह पर बनने जा रहे गजकेसरी योग से किन राशियों की किस्मत चमकेगी. 

गजकेसरी योग का निर्माण मेष राशि में ही होने जा रहा है. मेष वाले धनधान्य में वृद्धि पाएंगे. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. बिजनेस में अपार लाभ पाएंगे, जिसके कारण आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाएगी. सभी रुके हुए कार्य पूरे हो जाएंगे. 

मेष

गजकेसरी योग से कर्क वालों को लाभ होगा. सभी परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है. प्रॉपर्टी खरीदने का योग बन रहा है. परिवार वालों के साथ अच्छा समय बिताएंगे. मां लक्ष्मी की कृपा से घर में खुशियों का आगमन होगा. 

कर्क

कुंभ वालों के लिए यह गजकेसरी योग बेहद शामदार माना जा रहा है. सभी आर्थिक समस्याएं समाप्त हो जांएगी. करियर में ऊंचाइयां हासिल करेंगे. बैंक बैलेंस में बढ़ोतरी होगी. हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. 

कुंभ