तुलसी विवाह पर बनने जा रहे हैं 4 शुभ संयोग, इन राशियों को मां लक्ष्मी बनाएंगी धनी

21 Nov 2023

हिंदू पंचांग के अनुसार, तुलसी विवाह कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को प्रदोष काल में होता है. 

तुलसी विवाह हर साल देव उठनी एकादशी के अगले दिन होता है. इस दिन भगवान विष्णु 4 महीने की योगनिद्रा से जागते हैं. 

इस बार तुलसी विवाह 24 नवंबर, शुक्रवार को होगा. तुलसी माता का यह विवाह श्रीहरि के अवतार शालिग्राम से करवाया जाता है. 

तुलसी विवाह इस बार बेहद शुभ माना जा रहा है क्योंकि इस दिन कुछ शुभ संयोग बनने जा रहे हैं. 

दरअसल, इस बार तुलसी विवाह के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, रवि योग और महालक्ष्मी राजयोग बनने जा रहा है. 

ज्योतिषियों की मानें तो तुलसी विवाह से कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू होने जा रहे हैं. तो आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में. 

तुलसी विवाह बेहद शुभ माना जाता है. वरिष्ठ अधिकारियों का साथ प्राप्त होगा. कार्यक्षेत्र में तरक्की प्राप्त होगी. छात्रों के लिए यह समय बेहद शुभ रहने वाला है. साथ ही शुभ समाचार प्राप्त होते रहेंगे. 

मिथुन

तुलसी विवाह से कन्या राशि वालों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. कन्या राशि वालों को भाग्य का साथ प्राप्त होगा. सभी रुके हुए कार्य पूरे हो जाएंगे. आर्थिक लाभ होगा. किसी नई वस्तु से लाभ होगा. 

कन्या

तुलसी विवाह तुला वालों के लिए फायदेमंद रहने वाला है. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. व्यक्तित्व में निखार आएगा. पुराने सभी विवाद सुलझ सकते हैं. परिवार वालों के साथ रिश्तों में सुधार हो सकता है. 

तुला

तुलसी विवाह से कुंभ वालों की प्रोफेशनल लाइफ में आएगा सुधार. कुंभ राशि वालों के जीवन में खुशियों का दौर शुरू हो जाएगा. पारिवारिक जीवन में सुख की प्राप्ति होगी. शत्रुओं पर काबू पाएंगे. आकस्मिक धन की प्राप्ति होगी. 

कुंभ