हर साल कार्तिक शुक्ल एकादशी पर तुलसी विवाह किया जाता है. कहते हैं कि इस तिथि पर ही श्रीहरि ने शालिग्राम रूप में तुलसी से विवाह किया था.
इस साल तुलसी विवाह 24 नवंबर दिन शुक्रवार को किया जाएगा. इस दिन के बाद से ही विवाह के शुभ योग बनते हैं.
इस दिन तुलसी और शालीग्राम का विवाह होने के बाद शुभ और मांगलिक कार्यों पर लगी पाबंदियां हट जाती हैं.
ज्योतिष शास्त्र में तुलसी के पौधे को एक तरह से लक्ष्मी का रूप माना गया है. इसका पौधा घर में रखने से धन में वृद्धि होती है.
तुलसी विवाह के दिन तुलसी माता और शालिग्राम की विधिवत पूजा करें. वहीं पास बैठकर तुलसी मंगलाष्टक को पाठ करें.
इसके बाद तुलसी के पास एक घी का दीपक जलाएं. फिर माता लक्ष्मी से हाथ जोड़कर अपने आर्थिक कष्ट दूर करने की प्रार्थना करें.
ख्याल रहे कि तुलसी का पौधा घर के दक्षिणी भाग में कभी नहीं लगाना चाहिए. और न ही इसके आस-पास गंदगी रहनी चाहिए.
घर में तुलसी के पौधे को कभी सूखा न रहने दें और न ही इसे किसी अंधेरे कोने रखें. तुलसी का पौधा आंगन में रखना शुभ होता है.