तुलसी विवाह के दिन जरूर करें ये एक काम, पूरे साल होगी पैसों की बारिश

13 Nov 2024

AajTak.In

कार्तिक शुक्ल द्वादशी को तुलसी-शालिग्राम विवाह कराने की परंपरा है. इस साल तुलसी विवाह 13 नवंबर को कराया जाएगा.

ज्योतिषविदों की मानें तो तुलसी विवाह के दिन एक खास काम करने से धनधान्य की प्राप्ति होती है और घर की चौखट से गरीबी कोसों दूर रहती है.

1. तुलसी विवाह के दिन विधिवत पूजा के बाद तुलसी के समक्ष एक दीपक जलाएं और श्रीलक्ष्मी चालीसा का पाठ करें. लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें.

उपाय

इसके बाद एक तुलसी दल लेकर भगवान विष्णु को अर्पित करें और उनसे आर्थिक या धन संकट दूर करने की प्रार्थना करें. आपका उद्धार हो जाएगा.

2. यदि दांपत्य जीवन में समस्याएं आ रही हैं या प्रेम संबंध में मुश्किलें हैं तो तुलसी विवाह के दिन अपने साथी के साथ मंगलाष्टक का पाठ करें.

Getty Images

इसके बाद तुलसी मैय्या से अपने दांपत्य जीवन में मधुरता या प्रेम संबंधों में आ रही समस्याओं को दूर करने की प्रार्थना करें.

3. अखंड सौभाग्य की कामना या संतान प्राप्ति के लिए तुलसी विवाह के दिन भगवान शालिग्राम और मां तुलसी का विवाह कराएं.

Getty Images

इस विवाह को विधि अनुसार संपन्न कराएं. फिर सोलह श्रृंगार सामग्री देवी तुलसी को अर्पित करें और पूजा के बाद उसे दान कर दें.