12 Nov 2024
aajtak.in
हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को तुलसी विवाह मनाया जाता है.
इस बार तुलसी विवाह 13 नवंबर को मनाया जाएगा. इस दिन माता तुलसी का भगवान शालिग्राम से विवाह करवाया जाता है.
माना जाता है कि जो व्यक्ति तुलसी विवाह का अनुष्ठान करवाता है उसे उतना ही पुण्य प्राप्त होता है, जितना कन्यादान से मिलता है.
इस बार तुलसी विवाह का दिन बहुत ही शुभ माना जा रहा है क्योंकि इस दिन रवि योग और शश राजयोग का निर्माण होने जा रहा है.
तो आइए जानते हैं कि तुलसी विवाह के दिन बनने जा रहे इन शुभ योगों से किन राशियों को लाभ प्राप्त होने जा रहा है.
तुलसी विवाह बेहद शुभ माना जाता है. वरिष्ठ अधिकारियों का साथ प्राप्त होगा. कार्यक्षेत्र में तरक्की प्राप्त होगी. छात्रों के लिए यह समय बेहद शुभ रहने वाला है. साथ ही शुभ समाचार प्राप्त होते रहेंगे.
तुलसी विवाह से कर्क राशि वालों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. कर्क राशि वालों को भाग्य का साथ प्राप्त होगा. सभी रुके हुए कार्य पूरे हो जाएंगे. आर्थिक लाभ होगा. किसी नई वस्तु से लाभ होगा.
तुलसी विवाह तुला वालों के लिए फायदेमंद रहने वाला है. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. व्यक्तित्व में निखार आएगा. पुराने सभी विवाद सुलझ सकते हैं. परिवार वालों के साथ रिश्तों में सुधार हो सकता है.