9 Nov 2024
AajTak.In
इस साल 13 नवंबर को तुलसी विवाह कराया जाएगा. इस दिन तुलसी और शालिग्राम का विवाह कराना बहुत उत्तम माना जाता है.
शास्त्रों के अनुसार, तुलसी विवाह के दिन तुलसी से जुड़ी कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए. इन गलतियों के परिणाम बहुत भयावह हो सकते हैं.
1. तुलसी विवाह के दिन तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए. अगर तुलसी का प्रयोग करना है तो तुलसी दल पहले से ही तोड़कर रख लें.
2. तुलसी विवाह के दिन तुलसी के आस-पास गंदगी बिल्कुल न रखें. तुलसी के पास जूते-चप्पल या कूड़ा-कचरा बिल्कुल न फैलाएं.
3. इस दिन तुलसी को झूठे या गंदे हाथों से न छूएं, अन्यथा भगवान विष्णु नाराज हो सकते हैं. तुलसी को स्पर्श करने से पहले हाथ जरूर धोएं.
4. इस दिन मां तुलसी की पूजा काले कपड़े पहनकर नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.
5. तुलसी विवाह के दिन घर में लहसुन-प्याज जैसी तामसिक चीजों का प्रयोग न करें. सात्विकता का विशेष ख्याल रखें.
तुलसी विवाह के दिन शाम के समय तुलसी के पास घी का दीपक जलाएं. मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें और सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें.
Getty Images