राजा को भी रंक बना सकते हैं ये अशुभ पौधे, घर में ना करें लगाने की भूल 

21 Aug 2024

By: Aajtak.in

बहुत से लोगों को अपने घर में पेड़-पौधे लगाना बहुत पसंद होता है. 

Credit: AI

वे घरों में कई तरह के पौधे लगाते हैं, जिनका वास्तु शास्त्र में अपना महत्व होता है.

Credit: AI

यूं तो वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधे लगाना बहुत शुभ माना जाता है, लेकिन कुछ पौधे ऐसे भी हैं जिन्हें लगाने से आपके घर की सुख-समृद्धि छिन जाती है. 

Credit: AI

ऐसे में हम जो पौधे आपको बताएंगे उन्हें अपने घर में लगाने की गलती ना करें. 

Credit: AI

अगर आपने इसका ध्यान नहीं रखा तो माता लक्ष्मी आपसे रुष्ट हो जाएंगी. 

Credit: AI

इस सूची में पहला नाम कैक्टस का आता है. वास्तु में घर पर कैक्टस या इस जैसा कोई भी कांटेदार पौधा लगाना शुभ नहीं माना जाता. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है और परिवार में कलह-क्लेश बढ़ने लगता है.

कैक्टस

Credit: AI

वास्तु शास्त्र में घर के भीतर बोनसाई का पौधा रखना भी वर्जित बताया गया है. दावा किया जाता है कि यह पौधा परिवार के सदस्यों की तरक्की में रुकावट पैदा करता है और उनकी ग्रोथ रोक देता है. 

बोनसाई 

Credit: AI

हिंदू शास्त्रों के अनुसार, पीपल के पेड़ में देवी-देवताओं का वास होता है. पूजनीय होने के बाद भी इसे घर में लगाना अशुभ माना जाता है. दरअसल, पीपल के पेड़ को काटना शुभ नहीं होता. ऐसे में इसे घर में नहीं लगाना चाहिए.

पीपल

Credit: AI

हमें अपने घर में ऐसे पौधे कभी नहीं लगाने चाहिए जिनके पत्तों या फूलों को तोड़ने या काटने पर दूध निकलता हो. दरअसल, माना जाता है इससे घर के सदस्यों का स्वास्थ्य खराब होता है और नकारात्मकता आती है.

दूध निकालने वाले पौधे

Credit: AI

घर में कभी भी कोई सूखा हुआ पौधा नहीं लगाना चाहिए और अगर कोई पौधा सूख या मुरझा रहा है तो इसे अशुभ संकेत माना जाता है. दरअसल, सूखे हुए पौधों से नकारात्मक ऊर्जा आती है.

सूखे हुए पौधे

Credit: AI