प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले देखिए भव्य राम मंदिर के 10 Exclusive फोटो

अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर का आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने जा रहा है.

All photo Credit: Sweta singh

प्राण प्रतिष्ठ कार्यक्रम के लिए पूरी अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. 

All photo Credit: Sweta singh

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विश्व भर से कई दिग्गज लोग अयोध्या आकर शामिल होंगे.

All photo Credit: Sweta singh

कार्यक्रम की वजह से राम मंदिर का निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है. प्रभु श्री रामलला का गर्भ स्थान लगभग तैयार है.

All photo Credit: Sweta singh

कार्यक्रम में कोई कमी न रह जाए, इसके लिए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार किसी भी तरह से कसर नहीं छोड़ रही है.

All photo Credit: Sweta singh

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राम मंदिर में 14 दरवाजे ऐसे लगाए जा रहे हैं जो सोने से बनाए जा रहे हैं.

All photo Credit: Sweta singh

खास बात है कि इनकी सुंदरता और विशेषताएं सोने से जड़ित और सुंदर नक्काशीदार डिजाइन हैं. 

All photo Credit: Sweta singh

दरवाजों को फाइनल टच देने के लिए दिल्ली भेजा गया है, जहां इनके ऊपर कोटिंग की जाएगी. 

All photo Credit: Sweta singh

इन दरवाजों पर वैभव प्रतीक गज ( हाथी),खूबसूरत विष्णु कमल, स्वागत की प्रणाम मुद्रा में देवी चित्र अंकित हैं.

All photo Credit: Sweta singh