अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर का आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने जा रहा है.
All photo Credit: Sweta singh
प्राण प्रतिष्ठ कार्यक्रम के लिए पूरी अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं.
All photo Credit: Sweta singh
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विश्व भर से कई दिग्गज लोग अयोध्या आकर शामिल होंगे.
All photo Credit: Sweta singh
कार्यक्रम की वजह से राम मंदिर का निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है. प्रभु श्री रामलला का गर्भ स्थान लगभग तैयार है.
All photo Credit: Sweta singh
कार्यक्रम में कोई कमी न रह जाए, इसके लिए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार किसी भी तरह से कसर नहीं छोड़ रही है.
All photo Credit: Sweta singh
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राम मंदिर में 14 दरवाजे ऐसे लगाए जा रहे हैं जो सोने से बनाए जा रहे हैं.
All photo Credit: Sweta singh
खास बात है कि इनकी सुंदरता और विशेषताएं सोने से जड़ित और सुंदर नक्काशीदार डिजाइन हैं.
All photo Credit: Sweta singh
दरवाजों को फाइनल टच देने के लिए दिल्ली भेजा गया है, जहां इनके ऊपर कोटिंग की जाएगी.
All photo Credit: Sweta singh
इन दरवाजों पर वैभव प्रतीक गज ( हाथी),खूबसूरत विष्णु कमल, स्वागत की प्रणाम मुद्रा में देवी चित्र अंकित हैं.
All photo Credit: Sweta singh