उत्पन्ना एकादशी पर न करें ये 6 गलतियां, रुक जाएगी लक्ष्मी-नारायण की कृपा

19 Nov 2024

AajTak.In

26 नवंबर को उत्पन्ना एकादशी का व्रत रखा जाएगा. कहते हैं कि इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा से मनचाहे फल की प्राप्ति होती है.

इस दिन व्रत-उपासना से सुख-शांति, धन, वैभव, यश और खुशहाली का वास होता है. लेकिन इस दिन घर में 6 गलतियां नहीं करनी चाहिए.

1. उत्पन्ना एकादशी पर तुलसी को जल अर्पित न करें. तुलसी में लक्ष्मी जी का वास होता है और इस दिन मां लक्ष्मी निर्जला उपवास रखती हैं.

2. उत्पन्ना एकादशी पर चावल खाने से परहेज करें. चावल में जल तत्व की मात्रा अधिक होती है और जल पर चन्द्रमा का प्रभाव अधिक होता है.

Getty Images

3. उत्पन्ना एकादशी पर तामसिक भोजन का सेवन न करें. इस दिन लहसुन, प्याज या मांस-मदिरा से भी कोसों दूर रहना चाहिए.

4. निर्जला एकादशी पर काले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए. एकादशी के व्रत में इस रंग के कपड़े पहनना अशुभ माना जाता है.

Getty Images

5. निर्जला एकादशी पर नाखून, बाल, दाढ़ी न कटवाएं. एकादशी पर पलंग या गद्दे की जगह जमीन पर बिस्तर डालकर ही सोएं.

Getty Images

6. निर्जला एकादशी पर किसी को अपशब्द न कहें. क्रोध में आने से बचें. द्वार पर आए किसी भी व्यक्ति को अपमानित न करें.

Getty Images