उत्पन्ना एकादशी पर आज रात जरूर करें ये एक काम, पूरे साल दूर रहेगी गरीबी

26 Nov 2024

AajTak.In

आज उत्पन्ना एकादशी है. शास्त्रों में इस वर्षभर आने वाली 24 एकादशियों में प्रथम माना गया है. कहते हैं कि इसी दिन से एकादशी प्रारंंभ हुई है.

इस दिन विष्णु जी की पूजा-अर्चना बहुत शुभ मानी गई है. कहते हैं कि उत्पन्ना एकादशी की दिव्य रात कुछ प्रमुख उपाय करने से धनधान्य की प्राप्ति होती है.

Getty Images

1. इस दिन तुलसी के पास रंगोली बनाकर वहां दीपक जलाएं. इसके बाद तुलसी मंत्र या विष्णु भगवान के मंत्र का जाप करें. घर में सुख-शांति आएगी.

उपाय

2. यदि धन प्राप्ति की इच्छा हो तो दूध में केसर मिलाकर संध्याकाल में भगवान का स्नान कराएं. घर में धन का आगमन स्वयं होने लगेगा.

3. एकादशी के दिन पीले रंग के कपड़े, पीले फल और पीला अनाज विष्णु जी को अर्पित करें. फिर ये चीजें गरीबों व जरूरतमंदों में दान कर दें.

4. उत्पन्ना एकादशी के दिन पीपल के पास दीपक जलाएं और पीपल वृक्ष में जल अर्पित करें तो कर्ज से भी जल्दी मुक्ति मिल जाएगी.

Getty Images

संध्याकाल या रात्रिकाल में यह सरल सा उपाय करने से घर में आर्थिक तंगी दूर होती है और धनधान्य में वृद्धि होती है.

Getty Images

5. उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु को तुलसी दल अर्पित करें. फिर उनके सामने बैठकर सुखी जीवन की कामना करें.