मार्गशीर्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस बार उत्पन्ना एकादशी का व्रत 8 दिसंबर को रखा जाएगा.
एकादशी के दिन भगवान विष्णु की उपासना की जाती है. लेकिन, इस बार की उत्पन्ना एकादशी बेहद खास मानी जा रही है.
क्योंकि उत्पन्ना एकादशी के दिन इस बार सूर्य मंगल की युति होने जा रही है. दरअसल, इस दिन सूर्य मंगल मिलकर पराक्रम योग का निर्माण करेंगे.
इस दिन ज्येष्ठा नक्षत्र में सूर्य मंगल दोनों ही युति करने जा रहे हैं, जो कुछ राशियों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालेंगे.
तो आइए जानते हैं कि सूर्य मंगल की युति से बनने जा रहे पराक्रम योग से किन राशियों को लाभ होने जा रहा है.
उत्पन्ना एकादशी पर बनने जा रहे पराक्रम योग से मेष वालों का भाग्य चमकने लगेगा. हर कार्य में सफलता मिलेगी. सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी.
मेष वालों को आय में तरक्की के योग बन रहे हैं. सेहत अच्छी रहेगी. प्रॉपर्टी में लाभ होने के भी योग बन रहे हैं.
सिंह वाले अपने मेहनत से हर कार्य में प्राप्त करेंगे सफलता. समाज में पाएंगे मान सम्मान. परिवार का साथ प्राप्त होगा. सिंह वालों का पराक्रम बिजनेस को ऊंचाइयों तक लेकर जाएगा.
तुला वालों के लिए सिंह मंगल की युति लाभकारी सिद्ध होने वाली है. पुराना अटका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. मनचाही सफलता प्राप्त हो सकती है.