बहुत कम लोगों की हथेली पर 'V' का लकी निशान बनता है. ये निशान हृदय रेखा पर तर्जनी और मध्यमा अंगुली के नीचे होता है.
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की हथेली पर 'V' का निशान होता है, वे बहुत किस्मत वाले होते हैं.
हथेली पर ये निशान रिलेशनशिप, इमोशन से जुड़ी बातें बताता है. इसे देखकर आप किसी के व्यवहार का अंदाजा लगा सकते हैं.
ऐसे लोग न केवल भाग्यशाली होते हैं, बल्कि कामयाब और बेशुमार धन-दौलत के स्वामी भी होते हैं.
ऐसे लोगों को जीवन में वफादार और समझदार पार्टनर मिलने की संभावना बहुत ज्यादा रहती हैं.
बुरा वक्त आने पर ऐसे लोग हमेशा मदद को तैयार रहते हैं. इन पर आप कभी भी आंखें बंद करके भरोसा कर सकते हैं.
हालांकि 'V' निशान वाले हमेशा इतने लकी नहीं रहते हैं. जीवन के शुरुआती पड़ाव पर इन्हें भी बहुत संघर्ष करना पड़ता है.
35 साल के बाद ही इन लोगों की जिंदगी में अच्छे बदलाव आते हैं. करियर, बिजेनस या नौकरी में बड़ी तरक्की मिलती है.