10 जनवरी से आएंगे इन 5 राशियों के अच्छे दिन, वैकुण्ठ एकादशी पर बन रहे 2 शुभ योग

6 Jan 2024

AajTak.In

इस बार वैकुण्ठ एकादशी 10 जनवरी को पड़ रही है. वैकुण्ठ एकादशी को मोक्षदा एकादशी और पौष पुत्रदा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है.

इस बार वैकुण्ठ एकादशी पर 2 बड़े ही शुभ योग बनने वाले हैं. ज्योतिषविदों का कहना है कि यह शुभ घड़ी 5 राशियों को भाग्यवान बना सकती है.

Getty Images

मेष- करियर में नए आयाम छुएंगे. और आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. व्यापार और नौकरी की दृष्टि से यह समय बेहद लाभकारी लग रहा है.

कर्क- व्यापारी वर्ग का मुनाफा बढ़ सकता है. सरलता से धन की प्राप्ति होगी. स्वास्थ्य के लिहाज से यह समय अनुकूल लग रहा है.

तुला- करियर-कारोबार में सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन-इन्क्रीमेंट की प्राप्ति हो सकती है. मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे.

धनु- निवेश करने वालों के लिए समय अच्छा है. घर का वातावरण सुखद रहेगा. घर के बुजुर्गों की मदद से कोई महत्वपूर्ण कार्य पूरा होगा.

मीन- व्यापारियों को नए अवसर मिलेंगे. नौकरीपेशा जातकों को आर्थिक लाभ होगा. तकनीकी और शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत लोगों की तरक्की होगी.

सवेरे जल्दी उठकर गंगाजल या यमुना जल से स्नान करें. भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की संयुक्त पूजा करें. तुलसी को जल देकर लाल रंग का कलावा बांधें.

उपाय

Getty Images