वैशाख माह शुरू हो चुका है. यह हिंदू कैलेंडर का दूसरा महीना है. भगवान श्रीकृष्ण ने वैशाख मास को सभी महीनों में श्रेष्ठ बताया है.
इस बार वैशाख माह 24 अप्रैल 2024 से लेकर 23 मई 2024 तक रहने वाला है. ज्योतिषविदों का कहना है कि वैशाख माह 5 राशियों के लिए शुभ रहने वाला है.
मेष- व्यापारी वर्ग के लोगों को जबरदस्त मुनाफा होगा. नया वाहन खरीदने के योग बनते दिख रहे हैं. ससुराल पक्ष से आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है.
मिथुन- नौकरीपेशा जातकों का प्रमोशन मिल सकता है. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. वेतन वृद्धि से आर्थिक स्थिति संवरेगी.
कर्क- आर्थिक संकट दूर होने के प्रबल योग हैं. तनाव दूर होगा और मानसिक शांति मिलेगी. वरिष्ठों के सहयोग से धन कमाने के नए रास्ते खुलेंगे.
धनु- स्वास्थ्य की दृष्टि से यह महीना महत्वपूर्ण रहने वाला है. किसी पुराने रोग से छुटकारा मिल सकता है. संतान पक्ष को लेकर शुभ समाचार प्राप्त होगा.
मीन- विदेश में पढ़ने या बसने का सपना पूरा हो सकता है. आयात-निर्यात से जुड़े व्यवसायी अच्छा लाभ कमाएंगे. कर्ज से मुक्ति मिलने के योग हैं.
वैशाख माह में अपनी श्रद्धानुसार तिल, सत्तू, आम और कपड़े का दान करें. इस महीने में एकादशी के नियमों का सख्ती से पालन करें. श्रीहरि के मंत्रों का जाप करें.