2 दिन बाद वैशाख पूर्णिमा, इस दिन भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

इस साल वैशाख पूर्णिमा या बुद्ध पूर्णिमा 23 मई को मनाई जाएगी. पूर्णिमा के दिन चंद्रमा 16 कलाओं से पूर्ण होता है. इसलिए उसे अर्घ्य देने से बड़ा लाभ मिलता है.

ज्योतिषविदों की मानें तो वैशाख पूर्णिमा के दिन लोगों को कुछ खास गलतियां करने से बचना चाहिए. इन गलतियों के परिणाम बहुत बुरे हो सकते हैं.

वैशाख पूर्णिमा के दिन काले वस्त्र पहनकर पूजा नहीं करनी चाहिए. इस दिन काले रंग की चीजों का प्रयोग वर्जित माना गया है.

काले वस्त्र

वैशाख पूर्णिमा के दिन तामसिक भोजन ग्रहण न करें. इस दिन प्याज, लहसुन और मांस से बनी चीजें नहीं खानी चाहिए. ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. 

तामसिक भोजन

वैशाख पूर्णिमा के दिन बाल और नाखून भी नहीं कटवाने चाहिए. बालों और नाखूनों को काटने के बाद शरीर के मृत हिस्सों के रूप में देखा जाता है. 

बाल-नाखून

Credit: Pixabay

माघ पूर्णिमा के दिन किसी के लिए अपशब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए. इस दिन क्रोध या अपमान भी नहीं करना चाहिए. ऐसा करना बेहद अशुभ माना जाता है.

क्रोध-अपमान

Credit: Pixabay

वैशाख पूर्णिमा के दिन देर तक सोने से बचें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी घर में प्रवेश नहीं करती हैं. इस दिन जल्दी उठकर श्रीहरि और मां लक्ष्मी की उपासना करें.

देर तक नींद

वैशाख पूर्णिमा के दिन पंखा, जल से भरा मटका, चप्पल, छतरी, अनाज, फल, आदि का दान कर सकते हैं. वैशाख पूर्णिमा की  रात चंद्रमा को दूध में चीनी-चावल डालकर अर्घ्य दें.

उपाय