कई राशियां एक दूसरे के साथ बहुत कम्फर्टेबल होती है और कुछ राशियां एक दूसरे के साथ रह भी नहीं पाती है.
आइए जानते हैं कि कौन सी राशियां आपस में कपल नहीं बन सकती हैं.
अच्छे विचारों वाले मकर राशि के लोगों की मनमौजी रहने वाले मेष राशि वालों के साथ बिल्कुल भी नहीं बनती है.
कुंभ राशि वाले जिद्दी, आजाद ख्यालों वाले लोग होते हैं. जिसके कारण उनकी अक्सर वृषभ राशि वालों से नहीं बनती है.
मीन राशि वाले सहज व्यवहार के होते हैं तो अक्सर वे मिथुन राशि के लोगों को समझ नहीं पाते हैं. इसलिए उनकी भी आपस में नहीं बनती है.
मेष राशि वाले तेजतर्रार होने के कारण उनकी सहज स्वभाव वाले कर्क राशि के लोगों से नहीं बनती है.
सिंह राशि वाले सिर्फ अपने बारे में ही सोचते हैं जिसकी वजह से सहज स्वभाव वाले वृषभ राशि वालों को दिक्कत होती है.
उत्साहित और जिज्ञासु स्वभाव के मिथुन राशि के लोगों को जरूरत से ज्यादा प्रैक्टिकल कन्या राशि वाले बोरिंग लगते हैं.
कर्क राशि वाले लोग ईमानदार, उदार व्यवहार के होने के कारण उनकी दिखावटी तुला राशि के लोगों से नहीं बनती है.
धनु राशि के लोग व्यवहार से काफी खुशनामा होते हैं जिसके कारण उनकी खुद में रहने वाले मीन राशि वालों से नहीं बनती है.
हंसी मजाक करने के शौकीन सिंह राशि वालों को जिद्दी स्वभाव वाले वृश्चिक राशि वालों से तालमेल बिठाने में बहुत कठिनाई होती है.
कन्या राशि वाले किसी भी काम को परफेक्शन के साथ करते हैं और उनकी दबाव बनाने वाले कन्या राशि के लोगों से जोड़ी नहीं बनती है.
मकर राशि के लोग कभी-कभी बिल्कुल सख्त हो जाते हैं जिसकी वजह से तुला राशि वालों को उनके साथ देने में दिक्कत महसूस होती है.