आय और उन्नति को बुरी नजर नहीं लगने देंगी ये 3 बातें, तुरंत गांठ बांध लें

इंसान की आर्थिक और पारिवारिक स्थितियां बिगड़ने की असल वजह वाणी दोष है. वाणी दोष के कारण ही आय, सुख और उन्नति प्रभावित होते हैं.

Credit: Getty Images

आज हम आपको बताएंगे की कुंडली में वाणी दोष किन ग्रहों के कारण होता है और इसे ठीक करने के तीन सरल उपाय क्या हैं.

Credit: Getty Images

पाप ग्रहों का वाणी दोष के लिए जिम्मेदार माना जाता है. बुध या देवगुरु बृहस्पति की गड़बड़ी भी वाणी को खराब करती है.

कैसे होता है वाणी दोष?

Credit: Getty Images

वाणी को सबसे ज्यादा खराब करते हैं- शनि और राहु. बुध, बृहस्पति या शुक्र ग्रह इंसान की वाणी में मिठास भरने का काम करते हैं.

यदि वाणी दोष के चलते आपका जीवन समस्याओं से घिर गया है, तरक्की रुक गई है तो कुछ विशेष आपको बड़ा लाभ दे सकते हैं.

कैसे मधुर होगी वाणी?

Credit: Getty Images

1. रोजाना सुबह और शाम को गायत्री मंत्र का जाप करें. खान-पान को शुद्ध रखें. मांस, मदिरा-पान और संभव हो तो लहसुन-प्याज से परहेज करें.

2. हर महीने पूर्णिमा का उपवास जरूर रखें. किसी ज्योतिषविद से सलाह लेकर अंगुली में पीला पुखराज या पन्ना रत्न धारण कर लें.

3. एकादशी या पूर्णिमा जैसी शुभ तिथियों पर सभी देवी-देवताओं का गंगाजल से अभिषेक करें. गलत वाणी का प्रयोग हो जाने पर कृष्ण-कृष्ण या राधे-राधे कहें.