वरुथिनी एकादशी 4 मई, शनिवार की है. इस दिन भगवान विष्णु की उपासना की जाती है.
वरुथिनी एकादशी को बरुथनी एकादशी और वैशाख एकादशी के नाम से भी जाना जाता है.
वैशाख माह में आने वाली सभी एकादशियां बहुत ही खास मानी जाती है. क्योंकि यह माह श्रीहरि का खास होता है.
इस बार वरुथिनी एकादशी बेहद शुभ मानी जा रही है. दरअसल, इस दिन त्रिपुष्कर योग, इंद्र योग और वैधृति योग का निर्माण होने जा रहा है.
तो आइए जानते हैं कि वरुथिनी एकादशी पर श्रीहरि किन राशियों पर अपनी कृपा दृष्टि बरसाएंगे.
वरुथिनी एकादशी पर मेष वाले शुभ लाभ पाएंगे. इस दिन मेष वालों के जीवन में खुशियां आएंगी. अचानक की धन की प्राप्ति हो सकती है. श्रीहरि की कृपा से कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है.
मिथुन राशि वालों के व्यापार में उन्नति होगी. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का साथ प्राप्त होगा. ये समय धन कमाने के लिए सबसे अच्छा होगा. किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं.
कन्या वालों को करियर में ऊंचाइयां प्राप्त हो सकती है. निवेश के लिए यह समय सबसे अच्छा रहेगा. वरुथिनी एकादशी से कन्या वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
मकर वालों को ज्यादातर कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. दांपत्य जीवन में मधुरता बढे़गी. छात्रों के लिए ये समय सबसे अच्छा रहेगा.