इस दिशा में होना चाहिए बच्चों का स्टडी रूम, पढ़ाई में कभी नहीं रहेंगे पीछे

घर-परिवार के समग्र विकास के लिए वास्तु के सिद्धांतों का पालन करना जरूरी माना गया है.

वास्तु के अनुसार, घर में बच्चों की पढ़ाई के संदर्भ में भी वास्तु का असर होता है. आइए जानते हैं क्या कहता है वास्तु 

वास्तु के मुताबिक, बच्चों के रूम में स्टडी टेबल पर या सामने दर्पण यानी शीशा लगाने से बचना चाहिए.

स्टडी रूम में बच्चों की पढ़ाई वाले टेबल पर जरूरी सामान ही रखना चाहिए.

वास्तु के अनुसार, पुस्तकें, कॉपियां आदि कमरे के दक्षिण, पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए.

स्टडी रूम की अलमारी के शेल्फ को खुला नहीं रखना चाहिए. इससे बच्चों की एकाग्रता में कमी आती है.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, बच्चों की पढ़ाई का कमरा घर के पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व में होना चाहिए. 

पढ़ाई के वक्त दक्षिण की ओर मुंह करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे उनमें अग्नि तत्व की प्रधानता हो जाती है.