वास्तु दोष से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इससे सुख-संपन्नता घटने लगती है. आइए राशिनुसार इसे दूर करने के उपाय जानते हैं.
मेष- घर में सूर्य का प्रकाश होना बहुत जरूरी है. इसी पर सबसे ज्यादा ध्यान दें. रसोई घर में अग्नि के प्रयोग में सावधानी रखें.
वृष- घर में रंगों और सुगंध पर विशेष ध्यान दें. रंगों के सही प्रयोग से वास्तु दोष दूर होगा. घर में कचरे का डिब्बा सही स्थान पर रखें.
मिथुन- घर में हवा का आगमन सही रखें. बहुत ज्यादा कंजस्टेड जगह से बचें. घर में हमेशा सुगंध बनाए रखें.
कर्क- घर में पानी के स्थानों पर विशेष ध्यान दें. पानी की बर्बादी बिल्कुल न होने दें. ईशान कोण में थोड़े पानी की व्यवस्था जरूर करें.
सिंह- घर में सूर्य के प्रकाश का विशेष ध्यान रखें. बिजली के सामानों और स्थानों पर ध्यान दें. घर के कोनों में अंधकार न रखें.
कन्या- घर में दक्षिण दिशा पर विशेष ध्यान दें. यहां कूड़ा-कबाड़ इकठ्ठा करके न रखें. घर में हर सामान को व्यवस्थित रखें.
तुला- घर में हवा के प्रवाह पर विशेष ध्यान दें. साथ ही घर के स्थानों के रंग पर भी ध्यान दें. घर को हमेशा सुगंधित बनाए रखें.
वृश्चिक- घर में जल के स्थानों पर विशेष ध्यान दें. घर में सीलन और पानी का लीकेज न हो. ईशान कोण को बिल्कुल ठीक रखें.
धनु- घर में सूर्य के प्रकाश का विशेष ध्यान दें. साथ ही घर की सीढ़ियां ठीक बनी हुई हों. लिविंग एरिया को हमेशा पवित्र रखें.
मकर- घर में गैर-जरूरी सामान बिल्कुल इकठ्ठा न करें. बाथरूम को साफ सुथरा बनाए रखें. उत्तर दिशा को हमेशा खाली रखें.
कुंभ- घर में रंग और सुगंध का विशेष ध्यान रखें. पूजा स्थान की पवित्रता को बनाए रखें. घर अगर सुगंधित बना रहे तो उत्तम होगा.
मीन- घर में पानी के स्थानों को ठीक रखें. रसोई में पानी का स्थान और चूल्हा साथ-साथ न रखें. घर के कोनों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें.