घर से तुरंत निकाल फेंकें ये सामान, धीरे-धीरे बना देगा आपको कंगाल

घर से तुरंत निकाल फेंकें ये सामान, धीरे-धीरे बना देगा आपको कंगाल

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें जल्द से जल्द बाहर निकाल देना चाहिए. 

वास्तु के अनुसार, घर में बिना ताले की चाबी, या बिना चाबी का ताला नहीं होना चाहिए. 

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, ऐसी चीजें घर में नकारात्मकता का कारण बनती हैं.

अगर आप घर में जंग लगी हुई चीजें, या पुरानी रद्दी पड़ी है तो उसे भी बाहर निकाल दें.

मान्यता है कि पुराना रद्दी और जंग लगी हुई चीजें निगेटिव शक्ति को तेजी के साथ घर में खींचती है.

घर में कोई घड़ी बंद पड़ी है तो उसे या तो ठीक करवाइए और नहीं हो सकती है तो घर से बाहर रख दीजिए.

बंद पड़ चुकी घड़ी को घर में रखने से आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. 

अगर आपके घर में टूटे हुए बर्तन हैं तो उन्हें भी घर से तुरंत बाहर निकाल देना ही फायदेमंद है. 

ऐसी मान्यता है कि जिस घर में टूटे हुए बर्तन रखे जाते हैं, वहां दरिद्रता तेजी से आती है.