वास्तु के अनुसार, अगर आपके घर में तंगहाली आ रही है तो इसके पीछे का कारण कुछ आम चीजें हो सकती हैं.
घर में पानी बर्बाद होना अच्छा नहीं माना जाता है. इससे घर में आर्थिक संकट आ सकता है.
कई लोगों में आदत होती है कि वे टूटे हुए बर्तन भी घर में रख लेते हैं.
वास्तु के अनुसार, ऐसा करना मुश्किल में डाल सकता है. टूटे हुए बर्तनों का घर में रहना या इस्तेमाल होना बर्बाद कर सकता है.
किसी के घर में गलत आमदनी होती है, रिश्वत का पैसा आता है तो यह दरिद्रता का कारण बन सकता है.
अगर घर में विवाह योग्य कोई है, लेकिन समय से शादी नहीं हो रही तो यह भी अशुभ होता है.
वास्तु के अनुसार, ऐसे घरों में परेशानियां अपना डेरा डालकर बैठ जाती हैं.
जिस घर में पूजा या प्रार्थना के लिए जगह नहीं होती है, वहां भी कभी रौनक नहीं रहती है. फायदे की जगह नुकसान होता है.
वास्तु के अनुसार, जिस घर में हर समय कलेश होता है, वहां की उन्नति रुक जाती है.