घर की दीवारों पर अलग-अलग तरह के फोटो लगाने का शौक है तो यह जानकारी आपके काफी काम की है.
दरअसल, वास्तु शास्त्र में घर की दीवारों पर तस्वीरों को लगाने को लेकर कई नियम बताए गए हैं.
अगर आप वास्तु के अनुसार, यह काम नहीं करते हैं तो आर्थिक तंगी झेलनी पड़ सकती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी अपने घर में किसी हिसंक जानवर, जैसे शेर, भालू आदि के फोटो नहीं लगाने चाहिए.
घर में इस तरह के हिसंक जानवरों की तस्वीरें लगाना अशुभ माना जाता है. इसका असर आर्थिक स्थिति पर भी पड़ सकता है.
वास्तु के अनुसार, किसी भी तरह की लड़ाई या युद्ध से जुड़ी तस्वीर भी दीवार पर नहीं लगानी चाहिए.
वहीं अगर आप प्राकृतिक नजारों और फूल-बगिया की तस्वीरें लगाते हैं तो यह शुभ माना जाता है.
अगर आप आसमान में उड़ रहे पक्षियों की फोटो लगाते हैं तो यह काफी शुभ माना गया है. यह प्रगति का सूचक होता है.
वहीं अगर आप घर की दीवार पर उगते हुए सूर्य की तस्वीर लगाते हैं तो यह भी आपके लिए काफी शुभ है.