2 JAN 2024
AAJTAK.IN
सनातन धर्म में सुबह उठना सबसे शुभ माना जाता है. कहते हैं कि सुबह उठने के वैज्ञानिक लाभ तो होते ही हैं, साथ ही धार्मिक लाभ भी होते हैं.
हर व्यक्ति चाहता है कि उसके दिन की शुरुआत बहुत अच्छी हो ताकि पूरा दिन सकारात्मक रूप से बीते.
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो सुबह उठकर कुछ खास काम करने चाहिए जिससे पूरा दिन खुशनुमा गुजरता है. तो आइए जानते हैं कि सुबह उठते ही कौन से 6 काम करने चाहिए.
सुबह उठते ही भगवान का नाम जपने से दिन की शुरुआत सकारात्मक और आध्यात्मिक तरीके से होती है. यह हमें मानसिक शांति, आत्मविश्वास और आध्यात्मिक शक्ति प्रदान करता है.
सुबह उठते ही स्नान करना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. सुबह के स्नान से शरीर और मन में पवित्रता आती है. साथ ही, स्नान करने से दिनभर के कार्य में सकारात्मकता बनी रहती है.
तीसरा काम है भगवान की पूजा. भगवान की पूजा करने से मन शांत होता है और एकाग्रता बढ़ती है. पूरा दिन शुभ रहता है और जीवन में खुशियां भी बनी रहती हैं.
चौथा काम है गौ माता की रोटी. सबके लिए खाना बनाने से पहले सुबह गौ माता की पहली रोटी निकालें. ऐसा माना जाता है कि गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है और गाय को खिलाने से सभी देवी देवताओं को भोग लग जाता है.
घर में अगर कोई बड़ा या वृद्ध है तो पहले उन्हें खिलाओ. ऐसा करने से बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
स्कंद पुराण में इस बात का जिक्र है कि सुबह पक्षियों को दाना डालना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, पक्षियों को दाना डालना शुभ माना जाता है.
पक्षियों को दाना डालने से घर में सुख-समृद्धि आती है और पितृ दोष और ग्रह कष्टों से मुक्ति मिलती है.