इन आदतों के कारण रहती है व्यक्ति की जेब खाली, उल्टे पांव लौट जाती हैं मां लक्ष्मी

हर व्यक्ति जीवन में अमीर बनना चाहता है. कुछ लोग इस मामले में बहुत लकी होते हैं. उनके पास पैसा बहुत होता है. 

वहीं, कुछ लोगों के पास पैसा आता तो है, लेकिन टिकता नहीं. हमेशा उनकी जेब खाली ही रहती है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, जेब खाली रहने के कुछ खास कारण और आदतें हैं, जिन पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. 

तो आइए जानते हैं कि किन बातों से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और व्यक्ति के पास पैसों का अभाव हो जाता है.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, जो व्यक्ति भोजन करने के बाद हाथ थाली में धो लेता है उस व्यक्ति की जेब में पैसा बिल्कुल नहीं टिकता है. ऐसे व्यक्तियों से माता लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है. 

थाली में न धोएं हाथ

रात को सोने से पहले कभी भी धन या नोट की गिनती नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने वाले व्यक्तियों की जेब हमेशा खाली ही रहती है. 

नोट ना गिनें

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अपने हिस्से का प्रसाद किसी को भी नहीं देना चाहिए. ऐसा करना बहुत ही अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में पैसों की तंगी होने लगती है. 

प्रसाद

धन होने पर कभी भी धन का अहंकार नहीं करना चाहिए. धन पर अहंकार करने वालों से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं और ऐसे लोगों के पास क्षण भी नहीं ठहरती और रूठकर चली जाती हैं.

धन का अहंकार

जो लोग अपने माता पिता का सम्मान नहीं करते हैं और उनका अपमान करते हैं, उन लोगों की जेब कभी धन दौलत से नहीं भरता है. बल्कि, हर रोज उनका आशीर्वाद लें. 

माता पिता का सम्मान