वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के भीतर कुछ पौधे लगाने से बचना चाहिए.
गुलाब को छोड़कर कैक्टस या कोई भी कांटेदार पौधे घर-ऑफिस में रखने से बचें.
वास्तु शास्त्र के अनुसार बोनसाई को घर में रखने से सदस्यों की प्रगति में रूकावट आती है.
इमली का पेड़ घर में लगाने से बचना चाहिए. माना जाता है कि इस पेड़ पर बुरी आत्माओं का वास होता है.
मेहंदी के पेड़ को औषधियों का खजाना कहा जाता है. हालांकि वास्तु में इसे घर में लगाना अशुभ माना जाता है.
मुरझाये या सूखे पौधे घर में रखना अपशकुन माना जाता है. ये भाग्य में बाधा डालते हैं.
कपास का पौधा और पलमायरा का पेड़ घर या इसके आसपास नहीं लगाना चाहिए. इसे भी अशुभ माना जाता है.
कुछ लोग घर की दीवारों को आकर्षक बनाने के लिए कहीं भी गमलों को लटका देते हैं जोकि गलत है.
छोटा हो या बड़ा, घर की उत्तर और पूर्व की दीवारों पर गमले वाले पौधे लगाने से बचें, ये अशुभ माना जाता है.