घर में लगे ये 7 पौधे बना देंगे कंगाल

6 September,2021 By Shweta Srivastava

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के भीतर कुछ पौधे लगाने से बचना चाहिए.

गुलाब को छोड़कर कैक्टस या कोई भी कांटेदार पौधे घर-ऑफिस में रखने से बचें. 

कांटेदार पौधे 

वास्तु शास्त्र के अनुसार बोनसाई को घर में रखने से सदस्यों की प्रगति में रूकावट आती है. 

बोनसाई

इमली का पेड़ घर में लगाने से बचना चाहिए. माना जाता है कि इस पेड़ पर बुरी आत्माओं का वास होता है. 

इमली

मेहंदी के पेड़ को औषधियों का खजाना कहा जाता है. हालांकि वास्तु में इसे घर में लगाना अशुभ माना जाता है. 

मेहंदी

मुरझाये या सूखे पौधे घर में रखना अपशकुन माना जाता है.  ये भाग्य में बाधा डालते हैं. 

सूखे पौधे

कपास का पौधा और पलमायरा का पेड़ घर या इसके आसपास नहीं लगाना चाहिए. इसे भी अशुभ माना जाता है.

कपास

कुछ लोग घर की दीवारों को आकर्षक बनाने के लिए कहीं भी गमलों को लटका देते हैं जोकि गलत है.

पॉटेड पौधे 

छोटा हो या बड़ा, घर की उत्तर और पूर्व की दीवारों पर गमले वाले पौधे लगाने से बचें, ये अशुभ माना जाता है. 

धर्म की खबरें पढ़ें यहां...