दुर्भाग्य लाता है रात में इन 3 सफेद चीजों दान, हमेशा खाली रहेगी जेब

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिनका रात के समय कभी दान नहीं करना चाहिए. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर रात के समय इन चीजों का दान कर दिया जाए तो नुकसान हो सकता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सूर्यास्त के बाद कभी दूध का दान नहीं करना चाहिए.

दूध का संबंध चंद्रमा के साथ सूर्य ग्रह से है, ऐसे में इसके कमजोर होने से आदमी पर दुखों का पहाड़ टूट सकता है.

दूध का संबंध मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु से भी माना जाता है. शाम या रात को दूध के दान से बरकत चली जाती है.

सूर्यास्त के बाद दही का भी दान नहीं करना चाहिए. दही को शुक्र का प्रतीक माना जाता है, जो सुख-वैभव देते हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, दही का दान सूर्यास्त से पहले ही कर देना बेहतर होता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, रात के समय लहसुन-प्याज का दान भी ठीक नहीं होता है. यह तामसिक भोजन है जिसका संबंध केतु से है.

शाम के समय प्याज-लहसुन दान करने से केतु का दुष्प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है, जिससे बनते हुए कार्य भी बिगड़ जाते हैं.