घर की इस दिशा में ना लगाएं पितरों की तस्वीर, चली जाएगी खुशहाली

काफी घरों में लोग अपने पितरों की तस्वीरों को अलग-अलग जगहों पर लगाते हैं.

वास्तु के अनुसार, घर की कुछ जगह ऐसे भी हैं, जिधर भूलकर भी पितरों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, गलत दिशा में तस्वीर लगाने से पिृत दोष भी लग सकता है.

कई लोग पूजा घर में पितरों की तस्वीर रख देते हैं, जबकि ऐसा कभी नहीं करना चाहिए.

पूजा घर में पितरों की तस्वीर लगाना अच्छा नहीं होता है. घर की खुशहाली पर असर पड़ता है. 

वास्तु की मानें तो उत्तर और पूर्वोत्तर दिशा में भी पितरों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए.

वहीं घर के बीचों-बीच ब्रह्म स्थान होता है, इसलिए यहां भी कभी तस्वीर नहीं लगानी चाहिए.

वास्तु के अनुसार, घर के बेडरूम में भी स्वर्गीय घरवालों का फोटो नहीं लगाना चाहिए.

वास्तु के अनुसार, पितरों की तस्वीर घर के हॉल की दक्षिण दिशा या पश्चिम-दक्षिण दिशा में लगा सकते हैं.