House roof 4

खुशहाली छीन लेंगी छत पर रखी ये 3 चीजें, घर से उड़ जाएगी बरकत

AT SVG latest 1

10 Sep 2024

By- Aajtak.in

home entrance 1

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की छत पर कुछ चीजों को रखना अच्छा नहीं होता है. नकारात्मक प्रभाव घर पर पड़ सकता है.

sad man 675

वास्तु शास्त्र के अनुसार, लंबे समय तक अगर यह चीजें आपकी छत पर रखी हैं तो यह आपके लिए काफी अशुभ हो सकती हैं.

old wooden items

काफी लोगों को घर की छत पर कबाड़ रखने की आदत होती है, जबकि वास्तु में ऐसा करना एकदम गलत कहा गया है. 

old book 3

वहीं कुछ लोग कबाड़े के साथ-साथ अपने घर की छत पर पुरानी रद्दी, किताबें और कागज भी रख देते हैं. 

old book 1

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आप घर की छत पर भी कबाड़ या किसी भी तरह की पुरानी रद्दी रखी है तो तुरंत हटा दें. 

maa lakshmi 6

अगर आप छत पर इन चीजों को नहीं हटाते हैं तो मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं. घर में पैसों की तंगी शुरू हो सकती है. 

Plant 1

कुछ लोगों को छत पर पौधे रखने का भी शौक होता है. अगर आपकी छत पर भी पौधे हैं तो एक बात का ध्यान रखना जरूरी है.

dry plant

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की छत पर पौधे लगाना अच्छी आदत लेकिन बस यह ध्यान रहे कि वहां पर कोई भी पौधा सूखा हुआ न रहे.

dry tulsi

अगर कोई पौधा सूख गया है तो उसे तुरंत छत से हटा दें. ऐसे पौधे नकारात्मकता लाते हैं, जिससे भविष्य में घर में परेशानियां आ सकती हैं.