वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट को शुभ पौधा बताया गया है. यह जिसके घर होता है, वहां आर्थिक तंगी नहीं होती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी मनी प्लांट को किसी दूसरे का चुराकर नहीं लगाना चाहिए.
दरअसल, लोगों में ऐसा भ्रम है कि चोरी किया हुआ मनी प्लांट घर की बरकत बढ़ाता है.
जबकि वास्तु शास्त्र में ऐसा करना अशुभ माना गया है. इससे शुभ फल नहीं मिलता है.
चोरी किया हुआ वास्तु शास्त्र बरकत नहीं बल्कि दुर्भाग्य का कारण जरूर बन सकता है.
इसलिए कभी भी मनी प्लांट नहीं चुराएं, वरना मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो जाएंगी.
वास्तु के अनुसार, मनी प्लांट गिफ्ट करना भी ठीक नहीं होता है. इससे घर का सुख दूसरे घर चला जाता है.
वास्तु के मुताबिक, अगर मनी प्लांट घर में लगाना है तो उसे हमेशा नर्सरी से ही खरीदकर लगाएं.
खरीदा हुआ मनी प्लांट घर में लगाने से आपकी धन-दौलत और समृद्धि में खूब बढ़ोतरी होती है.