वास्तु के अनुसार, कुछ चीजों का दूसरों से मांगकर इस्तेमाल करना शुभ नहीं होता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, इन चीजों में हाथ की कलाई पर बंधने वाली घड़ी भी शामिल है.
दरअसल, लोग आमतौर पर बिना सोचे-समझे ही एक दूसरे की घड़ियां पहन लेते हैं.
हालांकि, वास्तु शास्त्र में ऐसा करना बिल्कुल भी शुभ नहीं बताया गया है.
वास्तु के अनुसार, कभी भी किसी दूसरे इंसान की घड़ी मांगकर अपनी कलाई पर नहीं पहननी चाहिए.
वास्तु शास्त्र में घड़ी को सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा से जोड़कर देखा जाता है.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर कोई इंसान दूसरे की घड़ी पहनता है तो उसका बुरा समय शुरू हो जाता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घड़ी के अलावा रूमाल भी कभी किसी दूसरे इंसान का नहीं इस्तेमाल करना चाहिए.
ऐसी मान्यता है कि किसी दूसरे का रूमाल रखने से आपके रिश्तों में दरार पड़ सकती है.