वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों का वर्णन किया है, जो अगर दूसरा आदमी इस्तेमाल कर ले तो नुकसान हो सकता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कपड़ा उन्हीं चीजों में से एक है. कपड़े कभी दूसरों से मांगकर नहीं पहनने चाहिए.
दरअसल, काफी लोगों में आदत होती है कि वह एक दूसरे से कपड़े उधार मांगकर पहन लेते हैं, जबकि ऐसा करना ठीक नहीं है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, सिर्फ दोस्त-यार नहीं बल्कि परिवार या अन्य किसी रिश्तेदार के कपड़े भी नहीं पहनने चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, दूसरों के कपड़े मांगकर पहनना काफी ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकता है.
वास्तु के अनुसार, दूसरों के कपड़े पहनने से स्किन पर संक्रमण का खतरा तो रहता ही है, यह दुर्भाग्य का कारण भी बन सकता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आप ऐसा करते हैं तो दूसरे की नकारात्मकता ऊर्जा आपके ऊपर आ जाती है.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, ऐसा आदमी हमेशा आर्थिक तंगी से घिरा रहता है. पैसों से जुड़ी परेशानियों से जूझता रहता है.
वास्तु की मानें तो इंसान को हमेशा अपना कपड़ पहनना चाहिए और अगर कभी मजबूरी में पहना तो उसे जल्द जल्द उतार देना चाहिए.