भारी पड़ जाएगी मनी प्लांट से जुड़ी ये गलती, घर से चली जाएगी खुशहाली

By- Aajtak.in

घर में मनी प्लांट लगाना काफी शुभ माना गया है. मनी प्लांट लगाने से घर में बरकत रहती है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर घर में मनी प्लांट होता है तो कभी आर्थिक परेशानियां नहीं आती हैं.

जिस घर में मनी प्लांट लगा होता है, वहां रहने वाले सभी कमाने वाले लोगों की आय में बढ़ोतरी होती है.

मनी प्लांट को लगाने से घर में हमेशा खुशहाली का माहौल रहता है. सुख-शांति का वास होता है.

हालांकि, मनी प्लांट से जुड़ी एक गलती आपको इन फायदों की जगह नुकसान भी कर सकती है. 

अगर यह गलती भूलकर भी आप से हो रही है तो इसका गलत प्रभाव झेलना पड़ सकता है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में लगे मनी प्लांट की बेल कभी जमीन को नहीं छूनी चाहिए. 

अगर बेल जमीन छू रही हो तो इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. घर में आर्थिक परेशानियां आने लगती हैं. 

इसके साथ ही मनी प्लांट की बेल हमेशा ऊपर की ओर बंधी होनी चाहिए. वह नीचे की ओर नहीं होनी चाहिए.