वास्तु शास्त्र में घर के हर हिस्से को लेकर नियम बताए गए हैं.
वास्तु के अनुसार, घर की छत पर अनुपयोगी सामान रखने से नकारात्मक शिक्तियां हावी रहती हैं.
इससे घर में रहने वाले सदस्यों के स्वास्थ्य पर ही बुरा असर नहीं पड़ता है, बल्कि धन की देवी मां लक्ष्मी भी रूठ जाती हैं और हमेशा धन हानि होती रहती है.
ज्योतिष के अनुसार घर की छत को भी साफ सुथरा रखना चाहिए. यहां कुछ चीजों का रखा जाना बेहद अशुभ माना जाता है.
घर की छत पर बांस, झाड़ू, जंग लगा सामान, लकड़ी का टूटा या अनुपयोगी फर्नीचर न रखें.
Pic Credit: imouniroy Instagramघर की छत पर लोग अक्सर मटके, टूटे-फूटे गमले रख देते हैं. ये अशुभ माना जाता हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramघर के आसपास पेड़ हैं तो उस पर पत्ते एकत्रित ना होने दें, उन्हें साफ करते रहना चाहिए.
Pic Credit: imouniroy Instagramछत पर कपड़े सुखाने के लिए रस्सी बांधना ठीक है लेकिन रस्सी रखना अच्छा नहीं है.
यदि आपके घर की छत पर भी रस्सी या उसका बंडल रखा है तो उसे तुरंत हटा दें.
Pic Credit: imouniroy Instagramछत पर किसी भी प्रकार का बेकार लकड़ी का सामान ना रखें.
Pic Credit: imouniroy Instagramअखबार का ढेर भी छत पर लगाना ठीक नहीं है. ऐसा करना मां लक्ष्मी के साथ-साथ मां सरस्वती को भी नाराज कर देता है.
Pic Credit: imouniroy Instagram