घर में खुशहाली लौटने से पहले मिलेंगे ये 3 संकेत, मां लक्ष्मी करेंगी वास

13 Dec 2024

By- Aajtak.in

वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि धन की देवी मां लक्ष्मी के घर में प्रवेश से पहले कुछ संकेत नजर आते हैं.

अगर आपके घर में इस तरह के संकेत नजर आ रहे हैं तो जल्द ही आपकी सारी परेशानियां दूर होने वाली हैं.

मां लक्ष्मी अपना वास जिस घर में करती हैं वहां से धन की परेशानियां दूर होती हैं. धन-दौलत में बढ़ोतरी होने लगती है.

सपने में जो चीजें देखते हैं उनका संबंध कई बार आपकी जिंदगी से भी हो सकता है. कई बार यह संकेत हो सकता है.

अगर आप कुछ दिनों से सपने में झाड़ू, उल्लू, सुराही, हाथी, नेवला, शंख, छिपकली या गुलाब देख रहे हैं तो यह शुभ संकेत है.

घर में चींटियों का आना भी काफी अच्छा माना जाता है. खासतौर पर जब वह झुंड में आईं हों और खाने के सामान पर टूट पड़ी हों.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, झुंड में आई चींटियों का अर्थ है कि मां लक्ष्मी जल्द ही उस घर में प्रवेश करने जा रही हैं.

घर में छिपकली देखना आमतौर पर लोगों को पसंद नहीं होता है लेकिन अगर तीन छिपकलियां एक साथ लगातार दिखने लगी हैं तो यह अच्छा संकेत होता है. 

घर की किसी एक जगह पर तीन छिपकलियां एक साथ दिखने का अर्थ भी मां लक्ष्मी के घर आगमन से जोड़ा गया है.