बेहद शुभ हो सकते हैं ये 3 संकेत, पैसों से भर जाएगी आपकी तिजोरी

09 Oct 2024

By- Aajtak.in

Fill in some text

वास्तु शास्त्र के अनुसार, धन आने से पहले ही इंसान को कुछ संकेत नजर आ सकते हैं.

अगर आपको यह संकेत घर में लगातार दिख रहे हैं तो किसी न किसी जरिए आपको आर्थिक लाभ हो सकता है.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर आपके घर में काली चीटियों का झुंड नजर आता रहता है तो यह शुभ संकेत है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर के अंदर झुंड में चीटियां आई हैं तो इसका मतलब जल्द ही धनलाभ हो सकता है. 

वहीं यही चीटियां घर आते ही खाने की चीजों पर टूट पड़ें तो समझ लीजिए मां लक्ष्मी आपके घर प्रवेश कर चुकी हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आपके घर में में छज्जे या आंगन के पेड़ पर पक्षी ने घोंसला बनाया है तो यह भी शुभ संकेत है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, किसी भी पक्षी का घोंसला बनाना धन लाभ से जुड़ा संकेत हो सकता है. साथ ही कोई खुशखबरी भी मिल सकती है.

मान्यता है कि किसी भी इंसान की आपकी दाईं हथेली पर लगातार खुजली हो रही है तो यह काफी शुभ संकेत है. 

अगर किसी इंसान की दाईं हथेली पर खुजली हो रही है तो समझ लीजिए जल्द ही आर्थिक परेशानियां दूर होने जा रही हैं.