26 Aug 2024
By- Aajtak.in
वास्तु शास्त्र में धन को रखने की ठीक दिशा के बारे में भी बताया गया है. अगर धन को घर की गलत दिशा में रखा तो उसका नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है.
अगर आप गलत दिशा में धन रखते हैं तो इसका खराब असर आपके आर्थिक जीवन पर देखने को मिल सकता है. घर में पैसों की तंगी आ सकती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के आग्रेय कोण यानी दक्षिण-पूर्व दिशा में कभी धन नहीं रखना चाहिए. पैसों को रखने के लिए यह उत्तम जगह नहीं है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर दक्षिण-पूर्व दिशा में धन रखा जाता है तो उस घर के खर्चों में वृद्धि होना शुरू हो जाती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर कोई घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में धन रखता है तो इससे घर का सुख-चैन भी खत्म होने लगता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसे घरों में रहने वाले लोग आर्थिक तंगी का सामना करते हैं. धीरे-धीरे कर्ज भी इनके ऊपर होना शुरू हो जाता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की पश्चिम दिशा में भी पैसा नहीं रखना चाहिए. यह दिशा पैसे रखने के मामले में अशुभ मानी गई है.
इस दिशा में अगर कोई धन या आभूषण रखता है तो ऐसा करने से घर में आर्थिक परेशानियां आना शुरू हो जाती हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, धन को हमेशा घर की उत्तर-पूर्व दिशा में ही रखना चाहिए. ऐसा करना काफी शुभ माना जाता है.