वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर पर आए कुछ जीवों को खाना जरूर खिलाना चाहिए. ऐसा करना शुभ होता है.
इन जीवों को खाना खिलाने से आपके जीवन में खुशहाली आती है और परेशानियां खत्म हो जाती हैं. आर्थिक संकट नहीं रहते हैं.
अगर गाय आपके द्वार पर है तो उसे रोटी जरूर खिलानी चाहिए. गौ सेवा 33 करोड़ देवी-देवताओं की पूजा के बराबर फल देती है.
हिंदू धर्म में काफी लोग खाना बनाते समय भी गाय के लिए पहली रोटी निकालकर अलग रख देते हैं. हालांकि, सब ऐसा नहीं करते हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सोमवार के दिन गाय को रोटी और गुड़ खिलाना काफी शुभ होता है. इससे चंद्रमा से संबंधित दोष दूर होते हैं.
हिंदू धर्म से जुड़े शास्त्रों के अनुसार, बंदर को भोजन कराना शुभ होता है. ऐसा करने से घर में सुख-शांति हमेशा बनी रहती है.
अगर आप मंगलवार के दिन बंदर को गुड़ और चना खिलाना चाहिए. ऐसा करने से मंगल बलवान होता है और आदमी बुरी घटना से बचता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में चींटियों को आटा खिलाना काफी शुभ होता है. ऐसा करने से आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं.
जो व्यक्ति चींटियों को नियमित रूप से आटा खिलाता है वह हमेशा धनवान रहता है. घर के अन्न भंडार भरे रहते हैं.