घर की इस दिशा में लगाएं शीशा, हमेशा रहेगी खुशहाली

28 Aug 2024

By- Aajtak.in

वास्तु शास्त्र में दिशा का खास महत्व बताया गया है. इसी वजह से घर में शीशा भी सही दिशा में लगाना जरूरी है. 

हम घर में शीशा अपनी सुविधा अनुसार लगा तो कहीं भी देते हैं लेकिन ऐसा करना कई बार खराब साबित हो सकता है. 

घर में खुशियां बनाएं रखना चाहते हैं तो हमेशा वास्तु शास्त्र के अनुसार ही शीशा लगाना चाहिए.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में शीशा उत्तर दिशा में लगाना सबसे उत्तम माना गया है. यह दिशा शुभ होती है.

इसके साथ ही वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में शीशे को पूर्व दिशा में भी लगाया जा सकता है.

वास्तु में उत्तर और पूर्व, दोनों दिशाओं में शीशा लगाना शुभ कहा गया है. ऐसा करने से घर में खुशहाली हमेशा बनी रहती है. 

घर में अगर सही दिशा में शीशा लगा है तो इससे नकारात्मकता खत्म होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

अगर धन-दौलत में वृद्धि चाहते हैं तो तिजोरी में भी शीशा लगा सकते हैं. ऐसा करने से घर में पैसा टिकने लगता है. कर्ज की समस्या दूर रहती है.

ध्यान रहे कि घर में शीशे को कभी दक्षिण, पश्चिम या आग्नेय कोण की दीवार पर नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करना नुकसान दे सकता है.