06 Jan 2024
By- Aajtak.in
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में धन या सोना-चांदी रखने से पहले कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आप ठीक दिशा में यह रखते हैं तो घर में कभी आर्थिक परेशानियां नहीं आती हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, आर्थिक समृद्धि और स्थिरता के लिए धन को हमेशा दक्षिण-पश्चिम कोने में रखना चाहिए.
इसके साथ ही सोना-चांदी या अन्य आभूषण और वित्तीय दस्तावेज भी इसी दिशा में रखने चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम दिशा पृथ्वी तत्व को दर्शाती है, जो स्थिरता को सुनिश्चित करने के लिए होती है.
वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि इस दिशा में धन या सोना-चांदी रखने से उसमें हमेशा बढ़ोतरी ही होती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, धन को कभी घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए. ऐसा करना नुकसानदायक होता है.
अगर आप दक्षिण-पूर्व दिशा में धन रखते हैं तो इससे खर्चों में बढ़ोतरी हो जाती है. आर्थिक परेशानियां आने लगती हैं.
वहीं घर की पश्चिम दिशा में भी भूलकर कभी पैसा नहीं रखना चाहिए. ऐसा करना सिर्फ नुकसान और कर्ज ही देता है.