15 Oct 2024
By- Aajtak.in
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की छत पर कुछ चीजों को लगाना या रखना काफी शुभ हो सकता है.
जिन घरों की छतों पर यह चीजें होती हैं उस घर से संकट कोसों दूर रहना शुरू कर देते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसे घरों में हमेशा खुशहाली बनी रहती है. नकारात्मकता बाहर रहती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की छत पर शिव भगवान की प्रिय त्रिशूल रखना काफी शुभ होता है.
छत पर लगे त्रिशूल की वजह से महादेव की विशेष कृपा बनी रहेगी. बिगड़ते कार्य भी बन जाएंगे.
भोलेनाथ की कृपा से ऐसे घर में कभी परेशानियां दाखिल नहीं होंगी. कंगाली भी चौखट से बाहर रहेगी.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की छत पर तुलसी समेत कई पौधों को रखना भी काफी शुभ माना गया है.
छत की उत्तर-पूर्व दिशा में तुलसी व गेंदा लगा सकते हैं. पश्चिम दिशा में सफेद रंग के फूलों वाला पौधा लगाना शुभ होता है.
अगर घर की छत पर दिशा अनुसार यह पौधे रहेंगे तो कभी किसी भी तरह का आर्थिक संकट घर में नहीं आएगा.