घर में रोजाना देसी घी का दीपक जलाना अच्छा माना जाता है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर घी का दीपक घर के ईशान कोण में जलाया जाए तो यह बेहद शुभ होता है.
दरअसल, घर की पूर्वोत्तर दिशा को ईशान कोण कहा जाता है. घर की यह दिशा काफी पवित्र मानी जाती है.
घर की इस दिशा में रोजाना घी का दीपक जलाने से घर की आर्थिक समेत अन्य परेशानियों को दूर किया जा सकता है.
मान्यता है कि अगर आप दिन में कम से कम एक बार इस कोने में दीया जलाते हैं तो घर में बरकत बनी रहती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की पूर्वोत्तर दिशा यानी ईशान कोण में मां लक्ष्मी व गणेश भगवान की मूर्ति भी रखनी चाहिए.
जहां मां लक्ष्मी जातकों की आर्थिक परेशानियां दूर करती हैं तो वहीं गणेश जी के आशीर्वाद से हर काम में लाभ मिलता है.
वास्तु के अनुसार, ईशान कोण को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए. यह जगह जितनी साफ रहे उतना अच्छा होता है.
वहीं इस दिशा में आप पवित्र तुलसी का पौधा भी रख सकते हैं. ऐसा करने से घर में कभी पैसों की तंगी नहीं होगी.