घर में ठीक करा लें ये 3 चीजें, हाथ में टिकने लगेगा पैसा

17 Dec 2024

By- Aajtak.in

कई बार घर में अचानक आर्थिक तंगी आनी शुरू हो जाती है. कोशिशों के बाद भी धन हाथ में नहीं टिकता है.

बेवजह धन खर्च होने लगता है. इसके साथ-साथ घर की आय भी कम होने लग जाती है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कुछ चीजों का ठीक रखरखाव न करने से भी ऐसी आर्थिक दिक्कतें आ सकती हैं. 

अगर घर में नल खराब होने की वजह से पानी व्यर्थ में बर्बाद हो रहा है तो यह बुरा संकेत माना जाता है. 

घर में ऐसी चीजों को एकदम ठीक कराकर रखें जिनसे पानी व्यर्थ में बह सकता हो. नहीं तो नुकसान हो सकता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की चौखट और दरवाजों पर भी ध्यान देना चाहिए. दरवाजे खराब हैं तो तुरंत ठीक कराने चाहिए.

घर की चौखट या दरवाजों की हालत बुरी होती है तो उसका बुरा असर आपके आर्थिक जीवन पर पड़ सकता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी घर के मुख्य द्वार पर अंधेरा नहीं रखना चाहिए. इससे नकारात्मकता आती है.

जिन घरों के मुख्य द्वार पर रोशनी नहीं होती है वहां कभी खुशहाली नहीं रहती है. हमेशा पैसों की किल्लत बनी रहती है.