07 Oct 2024
By- Aajtak.in
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में शीशा लगाने से पहले दिशा का खास ध्यान रखना चाहिए.
अगर शीशा गलत दिशा में लगा हो तो इसका नकारात्मक असर घर पर पड़ता है. इसलिए शीशा हमेशा ठीक दिशा में ही लगाएं.
अगर आप घर का वातावरण खुशहाल रखना चाहते हैं शीशे को हमेशा वास्तु के अनुसार ही लगाना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की उत्तर दिशा में शीशा लगाना सबसे उत्तम है. यह दिशा शुभ मानी जाती है.
जिस घर की उत्तर दिशा में शीशा लगा होता है वहां कभी आर्थिक परेशानियां नहीं होती है. धन-दौलत में वृद्धि होती है.
वहीं वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि शीशे को अपने घर की पूर्व दिशा में भी लगाया जा सकता है.
अगर घर की पूर्व दिशा में शीशा लगाते हैं तो इससे घर में सकारात्मकता रहती है और हमेशा खुशहाली बनी रहती है.
अगर धन-दौलत में ज्यादा बढ़ोतरी चाहते हैं तो घर की तिजोरी में शीशा लगा सकते हैं. ऐसा करने से कर्ज की समस्या भी दूर हो जाएगी.
घर में शीशे को कभी पश्चिम, दक्षिण या आग्नेय कोण में नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करना ठीक नहीं होता है.