शुभ है इन 4 जीवों को घर में पालना, कोसों दूर हो जाएगी गरीबी

29 aug 2024

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पशु पक्षियों को पालने का हमारे जीवन पर काफी गहरा असर पड़ता है.

हर पशु और हर पक्षी के अंदर एक विशेष तरह की तरंग होती है, उस तरंग के कारण उस पशु या पक्षी का असर हमारे ऊपर पड़ता है.

साथ ही, पशु पक्षी के रंग और उसकी आदतों का भी हमारे स्वास्थ्य और आर्थिक दशा पर असर पड़ता है. तो आइए जानते हैं कि किन पशु-पक्षियों को पालना शुभ होता है और किनको पालना अशुभ.

गाय या भैंस दोनों ही पशु दुधारु हैं और बहुत मेहनती भी होते हैं. गाय के वंश को शिवजी की सवारी माना जाता है और भैंस को यमराज की सवारी माना जाता है. 

गाय या भैंस

गाय के अंदर समस्त देवी-देवताओं का वास होता है. भैंस के अंदर महाकाल का वास होता है. गाय की नियमित उपासना से समस्य ग्रह नियंत्रित होते हैं और भैंस की सेवा से संकट टल जाते हैं.

जीवन में उन्नति के लिए गाय का पालन और सेवा करनी चाहिए. वहीं, जिनके जीवन में संघर्ष ज्यादा है, उन्हें भैंस पालनी चाहिए.

ज्योतिषियों की मानें तो, काले कुत्ते को पालना भी शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि काला कुत्ता घर में पालने से घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है.

काला कुत्ता

घर में तोता पालना भी शुभ माना जाता है. तोता सीधा संबंध बुध ग्रह से रखता है. तोता पालने से घर की नकारात्मकता का नाश होता है. व्यापार बढ़ता है और कार्यक्षेत्र में प्रगति होती है.

तोता

मछली का संबंध चंद्रमा और मानसिक स्थिति से होता है. मछली पालने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है. मछलियों को घर के पूर्व उत्तर के कोने में रखना चाहिए. 

मछली