कंगाल कर देती है पूजा घर से जुड़ी ये गलती, चली जाती है खुशहाली

22 Aug 2024

By- Aajtak.in

वास्तु शास्त्र में पूजा घर से जुड़े कुछ नियमों के बारे में बताया गया है जिनका ध्यान रखना काफी जरूरी है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आप पूजा घर से जुड़े इन नियमों का ध्यान नहीं रख रहे हैं तो काफी नुकसान हो सकता है. 

वास्तु शास्त्र में एक नियम पूजा घर में रखे जलपात्र से जुड़ा भी बताया है. यह नियम काफी जरूरी माना जाता है. 

दरअसल, पूजा घर में अधिकतर पूजन सामग्री, जैसे घंटी, धूप अथवा जलपात्र रखा होता है.

वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि पूजन करने के मंदिर में रखे जलपात्र को खाली नहीं छोड़ना चाहिए. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूजा घर में रखे जलपात्र में गंगाजल, सादा पानी या कम से कम तुलसी का पत्ता रखना चाहिए.

हिंदू धर्म से जुड़ी ऐसी मान्यता है कि जब भगवान को प्यास लगती है तो वह जलपात्र से जल ग्रहण करते हैं.

अगर भगवान जलपात्र में जल ग्रहण करते हैं तो घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है.

जलपात्र अगर खाली है तो इससे नकारात्मकता आती है. आर्थिक तंगी का कारण बन जाता है. घर में पैसा नहीं टिकता है.