रात में किसी को नहीं देनी चाहिए ये 2 चीजें, टूट पड़ेगा दुखों का पहाड़

By- Aajtak.in

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ चीजों को दिन छुपने के बाद कभी किसी को दान में नहीं देना चाहिए. 

अगर आप रात में इन चीजों को दान करने की गलती करते हैं तो इसका नकारात्मक प्रभाव आपके ऊपर पड़ सकता है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अंधेरा होने पर इन चीजों का दान करने से घर की खुशहाली खत्म हो सकती है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सूर्य छुपने के बाद किसी को दूध का दान नहीं करना चाहिए. घर की बरकत पर असर पड़ सकता है.

मान्यता है कि दूध का संबध चंद्रमा के साथ सूर्य ग्रह से है. इसलिए दूध का दान अशुभ कहा गया है.

रात में दूध का दान करने से घर में आर्थिक परेशानियां आ सकती हैं. सुख-शांति में कमी आने लगती हैं. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सूर्य छुपने के बाद कभी दही का दान भी इंसान को नहीं करना चाहिए. ऐसा करना अशुभ होता है.

वास्तु के अनुसार, दही का शुक्र का प्रतीक कहा गया है, सुख और वैभव देते हैं. इसी वजह से रात में दही का दान ठीक नहीं है.

ऐसी मान्यता है कि जो सूर्यास्त के बाद दही का दान करता है वह कई सारी परेशानियों से घिर सकता है. खुशहाल नहीं रहता है.