17 Mar 2025
By- Aajtak.in
वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि घर में कुछ पक्षियों का आना और चहचहाना अच्छा संकेत माना जाता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर किसी घर में अचानक तोता आकर बैठने लगा है तो यह काफी शुभ संकेत है.
हिंदू धर्म से जुड़े शास्त्रों में तोते का धन के देवता कुबेर जी से संबंध कहा गया है. तोते को कामदेव का वाहन भी बताया जाता है.
यही वजह है कि तोता शुभ का प्रतीक माना गया है. जिस घर में तोता आता है, उस घर में धन की बढ़ोतरी होती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, तोते के घर आने से काम-कारोबार में तेजी आती है. कहीं धन अटका हुआ है तो वह भी निकल जाता है.
कुछ घरों में चिड़िया अचानक अपना घोंसला बना लेती हैं. काफी लोग इसे खराब समझते हैं और घोंसला निकाल देते हैं.
हालांकि, ऐसा नहीं करना चाहिए. चिड़िया का घर आना या घोंसला बनाना शुभ संकेत है. आपके घर जल्द खुशियां आ सकती हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर चिड़िया ने आपके घर अपना ठिकाना बना लिया है तो यह आपके ऊपर आ रही बाधा टलने का भी संकेत है.
घर की छत या आसपास उल्लू देखना भी अच्छा संकेत है. ऐसा हो रहा है तो आर्थिक तौर पर आपको फायदा मिल सकता है.