11 Mar 2025
By- Aajtak.in
रसोई घर में काम करते समय कई चीजें आमतौर पर गिर जाती हैं लेकिन इनमें ही कुछ चीजों का गिरना काफी अशुभ माना जाता है.
वास्तु शास्त्र में ऐसी कई चीजों का वर्णन किया गया है जो रसोई घर में बार-बार नहीं गिरनी चाहिए.
अगर ऐसा हो रहा है तो समझ लीजिए यह अच्छा संकेत नहीं है. परिवार को कई तरह के संकट सहने पड़ सकते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, रसोई में कभी नमक बार-बार नहीं गिरना चाहिए. नमक चंद्र और शुक्र ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है.
बार-बार अगर रसोई में नमक गिरने लगा है तो इसका अर्थ है कि घर के ऊपर जल्द ही कोई परेशानी आने वाली हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर रसोई घर में बार-बार दूध गिरने लगा है तो यह भी शुभ संकेत नहीं है.
दरअसल, चंद्र ग्रह से दूध का संबंध बताया गया है. ऐसा होने से कुंडली में चंद्र ग्रह कमजोर हो सकता है.
कभी रसोई घर में सरसों का तेल गिरना भी अच्छा नहीं माना जाता है. सरसों के तेल का संबंध शनिदेव से कहा गया है.
व्यर्थ में सरसों का तेल अगर बार-बार गिर रहा है तो शनि ग्रह से संबंधित कई परेशानियां हो सकती हैं.