28 Nov 2024
By- Aajtak.in
वास्तु शास्त्र के अनुसार, उत्तर दिशा का संबंध धन की देवी मां लक्ष्मी से कहा गया है. मां लक्ष्मी की कृपा किस्मत बदल देती है.
हिंदू धर्म से जुड़े शास्त्रों में उत्तर दिशा को धन-समृद्धि की दिशा माना जाता है. यह दिशा शुभ कही जाती है.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में अगर पैसों से जुड़ी परेशानियां हो रही हैं तो उत्तर दिशा में एक खास तस्वीर लगा सकते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, उत्तर दिशा में हमेशा धन की देवी मां लक्ष्मी की तस्वीर लगानी चाहिए. ऐसा करना शुभ होता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर घर की उत्तर दिशा में मां लक्ष्मी की तस्वीर होती है, वहां आर्थिक परेशानी नहीं होती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, धन की देवी अपनी विशेष कृपा इन घरों पर रखती हैं. पैसों से जुड़ी किल्लत नहीं रहती है.
ऐसे घरों में लोगों को हर कार्य में तरक्की मिलनी शुरू हो जाती है. उस घर में बिगड़े काम भी बनने लगते हैं.
हालांकि, ध्यान रखें कि धन की देवी मां लक्ष्मी की तस्वीर कभी घर की दक्षिण दिशा में न लगाएं.
यह गलती पूरे परिवार के लिए नुकसानदायक हो सकती है. घर में संकट आने शुरू हो जाते हैं.